ख़ुशी की रह तकते रह गए हम जिंदगी भर
ग़मों ने यूँ सताया मेरे दिल को जिंदगी भर
हमारी असलियत को वो नहीं पहचान पाया
सफाई पेश करते रह गए हम जिंदगी भर
नज़र आया ना वो गलियों में मेरी भूल से भी
पर उसकी रह तकते रह गए हम जिंदगी भर
हम उनसे कह ना पाए हाल दिल का अपने "दीपक"
मगर इक आह भरते रह गए हम जिंदगी भर
No comments:
Post a Comment