तुम हो स्वतंत्र तुम हो स्वतंत्र
हर विघ्न विनय हो जायेगा
हर युद्ध विजय हो जायेगा
अभिमंत्रित कर लो स्वंशक्ति
फूंको उर्जा का अमिट मन्त्र
तुम हो स्वतंत्र तुम हो स्वतंत्र
कुछ और नया संधान करो
अपनी छमता का भान करो
खुद राहें भी बन जाएँगी
होंगे सब आगे पथ अकंट
तुम हो स्वतंत्र तुम हो स्वतंत्र
सुध बुध ना भुला देना अपने
खोकर कुछ इसको पाया है
ये सुख के दिन कुछ लोगों ने
अपना सब खोकर पाया है
कोशिश ये रहे हम लोगों की
ये रहे हमारी अब अनंत
तुम हो स्वतंत्र तुम हो स्वतंत्र
हे इस भारत के अस्थितंत्र
तुम हो स्वतंत्र तुम हो स्वतंत्र
*******************************
*******************************
इस कविता को समयदर्पण.कॉम पर पढने के लिए कृपया इस लिंक पे क्लिक करें :
http://www.samaydarpan.com/aug1/kavita.aspx
http://www.samaydarpan.com/aug1/kavita.aspx