मैंने देखा सड़क के पार
कुछ नयी इमारते बनी थी
पहले नहीं थी शायद नयी ही होंगी
इमारतों के आगे कुछ नयी
विदेशी गाड़िया भी खड़ी थी
महँगी होंगी शायद आम आदमी
के पहुँच के बाहर !
मैंने सोचा किसी बड़े नौकरशाह
या किसी नेता , मंत्री का की होगी
वरना कौन इतनी जल्दी इतना सब कुछ
कर लेगा !
कहा से कर लेगा ?
कैसे कर लेगा ?
धन कहा आया होगा ?
ये गगनचुम्बी भव्य इमारते
ये आलिशान विदेशी गाड़िया
पर मै ये क्यों सोच रहा हूँ
किसने किया क्यों किया कहा से किया ?
मैंने अभी लोगों से सुना की
जल्द ही राष्ट्रमंडल खेलो की
तैयारिया चल रही थी
शायद उन्ही में शामिल किसी की हो
शायद ये भी उसी तैयारी का हिस्सा हो
मैंने देखा सड़क के पार ......!
plz visit to outside to home and office u catch more changes everyday....!!!hah ahaha11
ReplyDeletebahut ache wah wah
ReplyDelete